Mandi: थुनाग में आपदा के बीच राहत की रफ्तार तेज, बगस्याड़ से 4 किलोमीटर सड़क बहाल

punjabkesari.in Friday, Jul 04, 2025 - 05:03 PM (IST)

थुनाग/मंडी (ख्यालीराम): आपदा से सबसे अधिक प्रभावित मंडी जिला के थुनाग उपमंडल को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न संपर्क मार्गों की बहाली का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। शुक्रवार सायं 4 बजे तक बगस्याड़ से थुनाग के लिए लगभग 4 किलोमीटर सड़क मार्ग बहाल कर लिया गया है। इस कार्य में 5 जेसीबी और 1 पोकलेन मशीन लगातार दिन-रात जुटी हुई हैं। लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर कार्य की निगरानी कर रहे हैं। अभी इस मार्ग पर लगभग 10 किलोमीटर सड़क खोलना शेष है।

थुनाग को वाया जंजैहली करसोग से जोड़ने वाली सड़क की बहाली का कार्य भी जारी है। करसोग की ओर से शंकर देहरा तक की सड़क भी बहाल कर दी गई है। जंजैहली से लम्बाथाच तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, जबकि लम्बाथाच से थुनाग तक सड़क की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है। यदि वाहन लम्बाथाच तक पहुंच जाते हैं तो थुनाग तक राहत सामग्री एवं बचाव दल की आवाजाही आसान हो जाएगी। इसी प्रकार वाया थलौट-शैट्टाधार मार्ग पर भी बहाली कार्य जारी है। इस मार्ग पर शैट्टाधार तक हल्के वाहनों (एलएमवी) की आवाजाही बहाल कर दी गई है। 

गौरतलब है कि थुनाग क्षेत्र इस बार आपदा में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, जहां सड़क संपर्क टूट जाने से राहत एवं पुनर्वास कार्यों में भारी दिक्कतें आ रही हैं। जिले में पिछले कल से आज सायं 4 बजे तक 8  सड़कें बहाल की  गई हैं, जबकि अभी तक 156 सड़कें बाधित हैं। इनकी बहाली का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है, ताकि लोगों को राहत पहुंचाई जा सके।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News