‘लाल सोने’ में लगी सूखे की बीमारी, किसानों के माथे पर खिंची चिंता की लकीरें (Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 02, 2018 - 12:32 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): सोलन के किसानों की तकदीर बदलने वाला ‘लाल सोना’ यानी टमाटर की फसल को इन दिनों सूखे की बीमारी ने घेर लिया है। इस बार टमाटर के अच्छे दाम मिलने की पूरी उम्मीद है लेकिन इस बीमारी के कारण किसानों के सपने चूर-चूर होते नजर आ रहे हैं। अकेले सोलन के गांव शलुमना में ही लाखों रुपए का टमाटर कारोबार होता है। किसानों का कहना है कि वह पहले ही ओलावृष्टि की मार झेल चुके हैं ऐसे में अगर इस बीमरी को जल्द नहीं रोका गया तो वो पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंंगे।


किसानों की माने तो यह बीमारी टमाटर के पौधे के नीचे से शुरू होकर ऊपर तक जा रही है जिससे पौधा पूरी तरह सूख रहा है और साथ ही पौधे की ग्रोथ भी रुक रही है। किसानों का कहना है वह लंबे समय से टमाटर की खेती कर रहे हैं लेकिन ऐसी बीमारी पहली बार देखी है जिस पर किसी भी कीटनाशक दवाई का असर नहीं हो रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों की ओर ध्यान देने की गुहार लगाई है।


वहीं नौणी विश्वविद्यालय के सब्जी विभाग के विभागाध्यक्ष एसएस कंवर का कहना है कि यह बीमारी बारिश और गर्मी के बाद उत्पन्न होने वाले हाई तापमान के कारण होती है। इसके बचाव के लिए सूख रहे पत्तों को निकाल देना चाहिए और पौधों पर बलाईट टोक्स नामक दवाई को एक लीटर पानी में तीन ग्राम की मात्रा में मिलाकर छिड़काव करें। सात दिन बाद इसे फिर से रिपीट करें और बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News