पर्यावरण दिवस पर रेड क्रॉस सोसाइटी ने बांटे औषधीय पौधे

punjabkesari.in Saturday, Jun 05, 2021 - 01:45 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज बिलासपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा युवाओं को औषणीय पौध बांटे गए साथ ही  जिला बिलासपुर में जगह-जगह लगाए गए औषधीय पौधे भी लगाए गए। इस दौरान युवा क्लब टिक्कर, जगतखाना, युवा मंडल बनेर के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और पौधरोपण किया। रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा पर्यावरण दिवस पर जहां पर श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को औषधीय पौधे बांटे गए, वहीं पर युवा ने भी मिलकर जगह जगह पर पौधारोपण किया और इस पर्यावरण दिवस पर युवाओं का कहना था कि इस कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्राकृतिक औषधियों की भी काफी महत्व रहा है इसलिए पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सभी को एक-एक पौधा तो जरूर लगाना चाहिए ताकि हमारा वातावरण शुद्ध हो और बीमारियों के खिलाफ लोगों की इम्यूनिटी बढ़ा सके। रेड क्रॉस के वाॅलेटियर धर्मपाल शर्मा ने भी इको क्लब के युवाओं को औषधीय पौधे बांटे। जबकि रेड क्रॉस शाखा श्री नैना देवी के वाॅलेंटियर आदित्य गौतम ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी बिलासपुर के द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्रों को औषधीय पौधे वितरित किए गए हैं और सभी युवा मिलकर आज  पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पौधारोपण कर रहे हैं ताकि हमारा वातावरण शुद्ध हो। जबकि इस मौके पर श्रुति शर्मा और शगुन शर्मा ने पर्यावरण को लेकर अपने विचार भी साझा किए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News