कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया
punjabkesari.in Friday, Oct 15, 2021 - 10:32 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : थाना इंदौरा के तहत पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा की टीम ने मंड क्षेत्र के गांव गगवाल में दबिश देते हुए करीब 2 लाख मिलीलीटर से अधिक की कच्ची शराब लाहन को नष्ट किया। 2 अलग-अलग मामलों में 10 हजार मिलीलीटर लाहन को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस चौकी ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव गगवाल में दबिश दी। सूचना मिली थी कि गांव में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांव में दबिश दी और आरोपियों के घरों में सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने आरोपियों द्वारा खेतों और गोदामों में ड्रमों और बड़े-बड़े पॉलीथिन के लिफाफों में भरकर छुपाई गई कच्ची करीब 2 लाख मिलीलीटर से अधिक लाहन की खेप को बरामद कर मौका पर बहाकर नष्ट किया। वहीं सर्च अभियान में पुलिस ने जोगिंदर पुत्र मुलखराज और शमा कुमारी पत्नी नरिंदर सिंह दोनों वासी गगवाल तहसील इंदौरा से 5-5 हजार कुल 10 हजार मिलीलीटर लाहन को बरामद किया। डी.एस.पी. नूरपुर सुरिंदर कुमार ने कहा कि एक व्यक्ति व महिला पर आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मामले दर्ज कर हिरासत में लिया गया है।