देखें: उफनती नदी की लहरों के बीच फंसा ट्रैक्टर, 3 घंटे तक मौत से चलता रहा संघर्ष

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 12:17 PM (IST)

चंबा (पंकज): हिमाचल प्रदेश के चंबा में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद देखकर शायद बड़े बड़े शूरवीरों के कलेजे भी कांपते होंगे। लेकिन इन्हें अपनी जान की परवाह तक नहीं हैं। बता दें कि रविवार को चंबा जिला की रावी नदी में एक ट्रेक्टर को लेकर रेत माफिया रावी नदी में रेत निकालने को तो घुस गया लेकिन उसकी जान पे आफत बन गई। बताया जा रहा है कि रावी नदी राजपुरा में प्रतिदिन की तरह ट्रेक्टर लेकर रेत निकालने के लिए कुछ लोग जाते है लेकिन जैसे ही आज एक-दो युवक ट्रेक्टर लेकर रवि नदी में घुसे तो नदी के बीच में फंस गए और ट्रेक्टर सहित उन्हें करीब तीन घंटे तक रावी नदी की लहरों में फंसना पड़ा ,ट्रेक्टर इतनी गहराई में फंसा की तीन चार बार ट्रेक्टर का आगे वाला हिसा उठ गया और बड़ी मुश्किल से ड्राईवर ने काबू पाने का बार-बार प्रयास किया।
PunjabKesari

लेकिन पानी के तेज बहाव और छोटी सी लापरवाही इन दोनों की जिंदगी पे भारी बन गई थी ये सिलिसला तीन घंटे तक चलता रहा और बार-बार ट्रेक्टर उछलता रहा और फिर पानी में गिर जाए। ऐसे में जिला प्रशासन के नाक के नीचे इस तरह के जोखिम उठाए जाते है ,लेकिन प्रशासन है कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं ,ऐसे में सवाल पैदा होता हैं ,की आखिर इस तरह के हादसों से ये माफिया सबक का लेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News