रंगड़ों के निशाने पर ATM व आधार केंद्र, लोगों में दहशत का माहौल(Video)

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 05:23 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर) : जिला मुख्यालय हमीरपुर के लघु सचिवालय के गेट के पास लोगों की सुविधा के लिए बने आधार केंद्र और एटीएम इन दिनों रंगड़ों के निशाने पर है। जीहां, यहां आने जाने वाले हर व्यक्ति को रंगड़ों ने भयभीत कर रखा है। दरअसल रंगड़ों का छत्ता ठीक उस छत पर लगा हुआ है। जहां अक्सर लोग आते जाते हैं। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक आधार कार्ड अपडेट करवाने यहां आते हैं। दो बार रंगड़ हमला भी कर चुके हैं, लेकिन लोग बाल-बाल बच गए।
PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ गेट के पास ही पुलिस की जांच चौकी है। अत्यंत व्यस्त इस क्षेत्र में रंगड़ कभी भी हमला कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने आए एक युवक ने बताया कि जैसे ही उसकी नजर रंगड़ों के छत्ते पर गई वह भयभीत हो गया। युवक ने प्रशासन से मांग की है कि रंगड़ों के छत्ते को जनहित में यहां से शीघ्र हटाया जाए। वहीं दूसरे युवक ने तो इस दृश्य को चिराग तले अंधेरा बता दिया। युवक का कहना है कि लघु सचिवालय के मुख्य गेट, एटीएम व आधार केंद्र के पास लगे रंगड़ों के छ्त्ते को तुरंत हटाया जाए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News