Shimla: 20 वर्षीय युवती की कमरे में संदिग्ध मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 04:54 PM (IST)
रामपुर बुशहर (संतोष): पुलिस उपमंडल रामपुर के डकोलड़ में मंगलवार को एक संदिग्ध घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कुमारी अंशिका (20) पुत्री रतन दास ग्राम रंगोरी डाकघर सराहन तहसील रामपुर अपने रिहायशी मकान के एक कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली, जिसकी सूचना दूरभाष द्वारा थाना रामपुर को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां युवती को पहले ही मृत घोषित कर दिया गया। शव को एमजीएमएससी खनेरी, रामपुर भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध परिस्थितियां सामने आई हैं। पुलिस तफ्तीश में जुट गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई तय होगी।

