सेना व NDRF के जवानों ने बनाया समेज खड्ड पर वैली ब्रिज, लापता लोगों की तलाश में जुटे
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 07:15 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): समेज खड्ड में हुई त्रासदी को लेकर प्रशासन व सेना के जवान राहत व बचाव कार्य में लगातार जुटे हैं। वे लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। बचाव कार्य में जुटे सेना व एनडीआरएफ के जवानों ने समेज खड्ड को क्राॅस करने के लिए अस्थायी पुल का निर्माण किया है। इस पुल के निर्माण के बाद एनडीआरएफ के जवान खड्ड के दूसरे छोर में जाने लगे हैं। इसके बाद खड्ड के दूसरे छोर से लोगों को लाने का कार्य कर रहे हैं। इस वैली ब्रिज के बनने के बाद राम लाल ने करीब 60 घंटे के बाद गाय को चारा दिया। गाय का मालिक समेज खड्ड में बाढ़ आने के बाद दूसरे छोर में फंस गया था।
इसके अलावा घटना स्थल में राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए मशीनरी का भी उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन ने एक जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई का कार्य भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा समेज हादसे में लापता परिजनों को खोजने के लिए खोजी कुत्तों की भी सहायता ली जा रही है। एसजेवीएन के झाखड़ी जलविद्युत परियोजना में तैनात सीआईएसएफ के जवान लगातार समेज खड्ड जाकर आपदा से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं। राजेश कुमार ने बताया कि एसजेवीएन की ओर से प्रभावितों को कम्बल, खाद्य सामग्री व सिलैंडर वितरित किए जा रहे हैं।