Shimla: लुहरी हाईड्रो प्रोजैक्ट के मजदूरों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 04:03 PM (IST)

रामपुर बुशहर (संतोष): उपमंडल रामपुर के अंतर्गत नीरथ में रविवार को लुहरी हाईड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजैक्ट के 210 मैगावाट के मजदूरों ने केंद्र सरकार के बनने वाले मजदूर विरोधी और कॉर्पोरेट समर्थक 4 लेबर कोड्स के एकतरफा कार्यान्वयन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मजदूरों ने गेट मीटिंग कर लेबर कोड की प्रतियां जलाकर अपने गुस्से का इजहार किया। सीटू जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव दिनेश मेहता, राजपाल, पिंकू और मिलाप नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार ने मजदूरों के लोकतांत्रिक अधिकारों, वेतन सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा और ट्रेड यूनियन के हकों पर हमला किया है। उन्होंने बताया कि ये 4 नए कोड वेतन कोड 2019, औद्योगिक संबंध कोड 2020, सामाजिक सुरक्षा कोड 2020 और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य स्थिति कोड 2020, मजदूरों का शोषण बढ़ाने, अस्थायी रोजगार बढ़ाने और ट्रेड यूनियन की शक्तियों को कमजोर करने के लिए बनाए गए हैं।

मजदूर नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने 29 पुराने श्रम कानूनों को निरस्त कर बिना मजदूर संगठनों की सहमति के ये कोड लागू कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया की अवहेलना की है। उन्होंने इन कोड्स को तत्काल वापस लेने, पुराने कानूनों को बहाल करने और मजदूर हित में संशोधन करने की मांग की। 26 नवम्बर 2025 को रामपुर सहित पूरे देश में मजदूर संगठनों ने इन कोड्स के खिलाफ व्यापक प्रदर्शन व हड़ताल की घोषणा की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News