Shimla: रसाेई घर में फटा गैस सिलैंडर, महिला झुलसी
punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 10:48 PM (IST)
रामपुर बुशहर (नोगल): उपमंडल रामपुर की दुर्गम पंचायत काशापाठ के सारी गावं में गैस सिलैंडर से एक महिला झुलस गई है। जानकारी के अनुसार ग्रामीण नन्द लाल के रसाेई घर में सिलैंडर फटने के कारण आग लग गई जिससे घर को भी नुक्सान हुआ तथा इस घटना में ब्रेस्ती देवी झुलस गई है। उपमंडलाधिकारी रामपुर निशांत तोमर ने बताया कि प्रभावित परिवार को राहत राशि दी है। इसके अलावा राजस्व विभाग की टीम को मौके पर आंकलन के लिए भेज दिया है।