रमेश धवाला ने साधा निशाना, बोले-CU निर्माण में विलंब के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 07:20 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय देहरा के लिए स्वीकृत हुआ था। इसका 70 फीसदी हिस्सा देहरा में और 30 फीसदी हिस्सा धर्मशाला में बनना तय हुआ था परंतु कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने क्षेत्रवाद की भावना भड़का कर लोगों को इस मुद्दे पर ऐसा बांटा कि कांग्रेस शासनकाल के 5 सालों में केंद्रीय विश्वविद्यालय के मामले में कुछ भी नहीं हो पाया। इससे देहरा और धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय का आधारभूत ढांचा खड़ा करने में आज तक विलंब हो रहा है। इसकी जिम्मेदार मात्र कांग्रेस पार्टी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का कार्य शुरू करवाने में बहुत प्रयास किए। केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर पिछले लगभग 10 सालों से अपने इस ड्रीम प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। उन्होंने देहरा की लगभग 33 हैक्टेयर भूमि को केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर हस्तांतरित करवाने के लिए काफी संघर्ष किया है और केंद्र से आधारभूत ढांचा खड़ा करने के लिए पैसों की भी स्वीकृति करा दी है परंतु भूमि हस्तांतरण में कुछ पेचीदगियां ऐसी हैं जो अभी भी इस ड्रीम प्रोजैक्ट को धरातल पर खड़ा करने में रोड़ा अटका रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News