Hamirpur: राज्य चयन आयोग ने घोषित किया पोस्ट कोड-969 और 999 का परिणाम, वर्ष 2022 में हुई थी परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 03:39 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): हमीरपुर स्थित राज्य चयन आयोग में सरकार और आयोग के कर्मचारियों के प्रयासों से लंबित पड़े विभिन्न पोस्ट कोड के परिणाम घोषित किए जाने की कवायद ने जोर पकड़ लिया है। पिछले लम्बे समय से आयोग और सरकार के लिए सिरदर्द बने पोस्ट कोड-817 के परिणाम को घोषित किए जाने के उपरांत आयोग ने पोस्ट कोड-969 और 999 का परिणाम वीरवार देर रात को घोषित कर दिया है। पोस्ट कोड-969 में इंस्पैक्टर लीगल मैट्रोलॉजी फूड सिविल सप्लाई के 3 पदों के लिए और पोस्ट कोड-999 में लॉ ऑफिसर के 1 पद के लिए ली गई परीक्षाओं के रिणाम घोषित किए गए हैं।

बता दें कि 28 अगस्त, 2022 को पोस्ट कोड-969 के लिए कुल 2736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से छंटनी और अन्य विभागीय प्रक्रिया के उपरांत 417 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। इसके बाद 14 नवम्बर को इसका पुनर्मूल्यांकन हुआ था। इसके साथ ही पोस्ट कोड-999 (लॉ ऑफिसर) के 1 पद के लिए 20 अक्तूबर, 2022 को 592 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 254 आवेदन सही पाए गए और इसमें कुल 94 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। इस पोस्ट कोड के पुनर्मूल्यांकन के लिए 26 दिसम्बर, 2022 की तारीख निर्धारित थी परंतु इस दौरान आयोग में बहुचर्चित पेपर लीक मामले के चलते आयोग भंग हो गया और शेष पोस्ट कोड के साथ इनका परिणाम भी लटक गया था। वीरवार देर रात को आयोग द्वारा परिणाम घोषित किया गया है, जिससे अभ्यर्थियों को राहत मिली है।

आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा ने बताया कि पोस्ट कोड-969 और 999 के परिणाम को वीरवार देर रात घोषित कर दिया गया है। आयोग के अधिकारी और कर्मचारी लंबित पड़े सभी पोस्ट कोड के परिणाम घोषित करने के लिए दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News