राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर पर साधा निशाना, कहा-रेल लाइन ने नाम पर लोगों को किया गुमराह

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 02:41 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : सुजानपुर के कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर सांसद एवं केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा है। राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा कि केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद हिमाचल के लिए क्या योगदान रहा है इसका जबाव दें। साथ ही अनुराग ठाकुर से पूछा कि चुनावों से पहले या बाद में अनुराग ने रेल लाइन हमीरपुर में आने का राग अलापा है लेकिन अनुराग ठाकुर बताए कि आखिर रेल कहां है।

राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर से सवाल पूछा है कि पहले रेल लाइन के नाम पर अनुराग ठाकुर जनता को गुमराह करते रहे है लेकिन अब अनुराग ठाकुर स्थिति स्पष्ट करें कि राज्य सरकार के द्वारा भी रेल लाइन के लिए पंचास प्रतिशत राशि खर्च करने का क्या माजरा है। उन्होंने कहा कि अब तो अनुराग ठाकुर सांसद के अलावा वित राज्य मंत्री भी है तो वह स्थिति को स्पष्ट करें। राजेंद्र राणा ने गत दिनों प्रदेंश में संपन्न हुई इवेंस्टर मीट पर चुटकी लेते हुए कहा कि इवेंस्टर मीट में बीजेपी और सरकार कई भागों में बंटी हुई नजर आई है। राणा ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने बेंगलुरू के उद्योगपति के साथ अलग से मुलाकात करके प्रदेश सरकार से कोई उम्मीद नहीं होने की बात कही है तो अनुराग स्पष्ट करें कि अनुराग हाई एल्टीटयूट सेंटर बनाने के लिए हिमाचल प्लेयर क्रिकेट एसोसिएशन के नाम जमीन मांग रहे है या फिर एचपीसीए के नाम प्रदेश में जमीन मांगी जा रही है।

राजेंद्र राणा ने बीजेपी में पत्र बम पर कहा कि बीजेपी में इतने समय में पत्र बम की जांच क्यों नहीं हो पाई है और अब जांच पूरी हो गई है तो जांच को सार्वजनिक किया जाए और दोषियों को सजा दी जाए। उन्होंने कहा कि जांच की रिपोर्ट को सरकार सार्वजनिक करें। राजेंद्र राणा ने धर्मशाला में एमसी धर्मशाला में रिश्वत लेते हुए पकड़े गए जेई केस में कई सरकार के नुमाइदों के नाम सामने आए थे तो इस जांच रिपोर्ट को भी सरकार सार्वजनिक करे। उन्होंने आरोप लगाया कि जेई रिश्वत मामले को भी सरकार दबाने में लगी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News