नशे के खात्मे को पंजाब की कांग्रेस सरकार का अनुसरण करें जयराम सरकार: राणा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 03:37 PM (IST)

सुजानपुर: पिछले एक सप्ताह से जिला हमीरपुर में नशे के बढ़ते मामलों पर तल्ख होते हुए सर्व कल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री जयराम सरकार से आग्रह किया है कि चिट्टे समेत सभी नशों को लेकर सरकार सख्ती बरते। साथ ही पंजाब की कांग्रेस सरकार का अनुसरण करें। जहां कांग्रेस ने सत्ता में आते ही नशों को लेकर सख्त रवैया अपनाया। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होने के बाद नशे के सौदागरों ने मौत का सामान लेकर हिमाचल के बार्डर एरिया का रूख किया है। अब तो हालात ऐसे बन रहे हैं कि नशा गांव-गांव तक पहुंच रहा है जोकि चिंताजनक स्थिति है। 

सुजानपुर में ही नशे के ओवरडोज से एक युवक की जान चली गई। घरों के बुझते चिराग व उजड़ते परिवार अब किसी एक घर या क्षेत्र की समस्या नहीं है, बल्कि सामूहिक समस्या बन गई है। उन्होंने कहा कि यह एक सामाजिक मुद्दा है जिस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, कार्यकर्ताओं व सामाजिक संगठनों से आह्वान किया कि इस मुद्दे को लेकर जन आंदोलन छेड़ना होगा क्योंकि भावी युवा पीढि़ को कमजोर व लाचार बनाने की कोशिशों में कुछ बाहरी ताकतें लगी हुई है।

इसके लिए सबको एक मंच पर आकर नशे के खिलाफ मुहिम छेड़नी होगी। उन्होंने सर्वकल्याकारी संस्था के कार्यकर्ताओं व संस्था से जुड़े सभी लोगों से आह्वान किया कि अपने आसपास भी पूरी नजर रखें।नशे को लेकर कोई संदिग्ध गतिविधियां अगर कहीं हो रही है तो उसका विरोध भी करें व प्रशासन को भी पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्ध उनकी लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक नशे का खात्मा नहीं हो जाता। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि इस ज्वलंत मुद्दे को हलके से न लें तथा सख्त कार्यवाही कर सरकार हिमाचल को नशा मुक्त करें।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Related News