Kangra: रैहन के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:19 PM (IST)

राजा का तालाब: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल रैहन अभिजीत सिंह के अनुसार 33/11 केवी उपकेंद्र रैहन के रखरखाब एवं मुरम्मत के चलते 12 दिसम्बर को दीनी व छत्र फीडर के अधीन आने वाले छत्र, मंगड़ियाल, घेटा, मकड़ोली, दीनी लाड़थ, चमराल व आसपास के सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। वहीं 13 दिसम्बर को 33/11 केवी रैहन उपकेंद्र के अधीन आने वाले रैहन, गोलवा व राजा का तालाब फीडर के तहत आने वाले सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। बारिश अथवा खराब मौसम होने की स्थिति में यही कार्य अगले दिन किया जाएगा। उपभोगताओं से सहयोग की अपील की जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News