Kangra: रैहन के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:19 PM (IST)
राजा का तालाब: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल रैहन अभिजीत सिंह के अनुसार 33/11 केवी उपकेंद्र रैहन के रखरखाब एवं मुरम्मत के चलते 12 दिसम्बर को दीनी व छत्र फीडर के अधीन आने वाले छत्र, मंगड़ियाल, घेटा, मकड़ोली, दीनी लाड़थ, चमराल व आसपास के सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। वहीं 13 दिसम्बर को 33/11 केवी रैहन उपकेंद्र के अधीन आने वाले रैहन, गोलवा व राजा का तालाब फीडर के तहत आने वाले सभी गांवों की विद्युत आपूर्ति भी सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। बारिश अथवा खराब मौसम होने की स्थिति में यही कार्य अगले दिन किया जाएगा। उपभोगताओं से सहयोग की अपील की जाती है।