7 दिन बाद सच हुई देवता की भविष्यवाणी, कुल्लू में झमाझम बरसे मेघ

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 07:30 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): कुल्लू जिला में देवी-देवताओं ने भविष्यवाणी की थी कि 7 दिनों के भीतर बारिश-बर्फबारी होगी जिससे फसल अच्छी होगी। सेब के लिए चिलिंग आवर्स पूरे होने से बागवानों में अच्छी फसल की उम्मीद जगी है। जिला के निचले क्षेत्रों में करीब एक माह के बाद झमाझम बारिश होने से किसानों, बागवानों व आम जनता को बड़ी राहत मिली है, ऐसे में ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी होने से प्राकृतिक जलस्त्रोतों को संजीवनी मिली है। पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से तापमान में हल्की गिरावट आई है, जिससे हल्की गर्मी से भी राहत मिली है।

किसानों-बागवानों के साथ पर्यटन कारोबारियों में खुशी की लहर

जिला में बारिश-बर्फबारी से किसानों-बागवानों के साथ पर्यटन कारोबारियों में भी खुशी की लहर है। स्थानीय बागवान सतीश कात्यायन ने बताया कि ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में बारिश से फसलों को संजीवनी मिली है। देवी-देवताओं की कृपा से मौसम अच्छा हुआ है। स्थानीय किसान उत्तम राम ने बताया कि जिला में लंबे समय के बाद हुई बारिश-बर्फबारी से लहसुन, गेहूं, जौ व गोभी सहित अन्य फसलों को संजीवनी मिली है। वहीं धूल-मिट्टी के साथ पेड़-पौधों में कई बीमारियां भी खत्म होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News