मौसम के बिगड़े मिजाज : हिमाचल के 5 जिलों में बारिश, रोहतांग दर्रे में ताजा हिमपात

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 09:40 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कुछेक क्षेत्रों में मौसम के अचानक बिगड़े मिजाज से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का क्रम शुरू हुआ, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। शाम के समय शिमला, सोलन, मंडी, कुल्लू व कांगड़ा में तेज हवाओं व बादलों की गडग़ड़हाट के साथ बारिश का क्रम शुरू हुआ, वहीं रोहतांग दर्रे में 2 इंच के करीब ताजा हिमापात हुआ है। बारिश के चलते तापमान में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो मैदानी क्षेत्रों में 27 मई तक झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को सहन करनी पड़ेगी। 28 मई को इन इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। शनिवार को प्रदेश का ऊना जिला राज्य में सबसे गर्म रहा। शनिवार को ऊना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज किया गया।

ऊना का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री दर्ज

शुक्रवार को राजधानी शिमला का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 37.8, भुंतर 34.1, कल्पा 24.6, धर्मशाला 30.4, ऊना 42.2, नाहन 36.2, केलांग 17.0, पालमपुर 31.8, सोलन 34.6, मनाली 28.8, कांगड़ा 38.0, बिलासपुर 39.0, हमीरपुर 38.2, चम्बा 32.2, डल्हौजी 23.7 तथा कुफरी में 19.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया।

मैदानी क्षेत्रों में 28 व 29 मई को बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में अगले 4 दिन मौसम साफ  रहेगा। 28 व 29 मई को बारिश का अनुमान है। वहीं मध्यवर्ती व उच्चपर्वतीय हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान गर्ज के साथ वर्षा हो सकती है। इन इलाकों में 25 व 26 मई को मौसम साफ  रहेगा। 27 से 29 मई तक वर्षा की संभावना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News