शिमला के ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानिए कब तक सताएगा मौसम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 09:27 PM (IST)

शिमला (हैडली): हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बुधवार दोपहर बाद मौसम हुआ खराब। कुछेक क्षेत्रों में हल्की बारिश भी दर्ज की गई, वहीं राजधानी शिमला में भी मौसम ने एक बार अंगड़ाई ली और दोपहर बाद बादल की तेज गरजना के साथ बारिश हुई। इससे मौसम ठंडा हो गया। मौसम विभाग के यैलो अलर्ट के बीच शिमला से सटे ऊपरी इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे सेब व गुठलीधार फलों को नुक्सान पहुंचने की सूचना है। पिछले 3-4 दिनों से शिमला में इंद्रदेव मेहरबान बना हुआ है। बुधवार को दोपहर 3 बजे तक राजधानी में धूप खिली हुई थी। मगर उसके बाद अचानक आसमान में बादल छाए और बारिश शुरू हो गई। बारिश के बाद फिर धूप निकल आई।

5 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के अनुसार शिमला सहित राज्य के मध्यम ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में 5 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 4 जून तक मौसम खराब रहेगा, जबकि मैदानी इलाकों में आगामी 8 जून तक मौसम के साफ  बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के निदेशक डाॅ. मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में मौसम में बदलाव आया है। इससे मैदानी भागों में लू और प्रचंड गर्मी का असर लगभग खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अब एक सप्ताह तक मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना नहीं है, इससे तापमान में उछाल आ सकता है। पर्वतीय इलाकों में अगले 3 दिन तक मौसम खराब बना रहेगा, लेकिन कहीं भी भारी बारिश होने की आशंका नहीं है।

तापमान में हल्की गिरावट दर्ज

बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, तिंदर व बंजार में 5-5, अर्की, कुफरी व जंजैहली में 3-3 और केलांग, बजुआरा व सुंदरनगर में 2-2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शिमला में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं सुंदरनगर 32.8, भुंतर 31.6, कल्पा 21.6, धर्मशाला 26.8, ऊना 37, नाहन 30, सोलन 29.5, कांगड़ा 34.5, बिलासपुर 35, हमीरपुर 34.7, चम्बा 32.7, डल्हौजी 19.5 और केलांग में 17.9 डिग्री दर्ज किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News