दवा उद्योग में ED का छापा, करोड़ों के फर्जी बिल व लाखों का कैश बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 10:25 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): नालागढ़ के तहत दतोवाल में स्थित एक दवा उद्योग में जीएसटी के 3 से 4 करोड़ रुपए के फर्जी बिल व करीब 60 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है, जिन्हें आयकर विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार संयुक्त आयुक्त दक्षिण प्रवर्तन परवाणु उज्ज्वल सिंह राणा की अगुवाई में विभाग की टीम ने उक्त उद्योग में दबिश दी और फर्जी बिल पकड़े।

जांच के दौरान उद्योग में भारी मात्रा में नकदी भी पाई गई, जिसकी सूचना संयुक्त आयुक्त ने आयकर विभाग की टीम को दी और आयकर विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर कुछ अवैध दस्तावेज व करीब 60 लाख रुपए की नकदी कब्जे में ली। अब उद्योग के लेन-देन में पाई गई अनियमितताओं की दोनों विभाग जांच कर रहे हैं और रिकार्ड को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटे है। संयुक्त आयुक्त ने बताया कि रिकॉर्ड को कब्जे में लेकर छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News