DC Office के बाहर गरजी राफ्टिंग एसोसिएशन, राफ्टिंग बहाली को दिया 2 दिन का Ultimatum

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 08:55 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): सरकारी वायदों से आक्रोशित होकर राफ्टिंग एसोसिएशन ने डीसी कुल्लू कार्यालय के बाहर जबरदस्त धरना दिया। सैंकड़ों सदस्यों ने रैली निकालकर जोरदार नारेबाजी भी की। इस अवसर पर एसोसिएशन ने डीसी कुल्लू को ज्ञापन देकर 2 दिन का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि यदि राफ्टिंग बहाल नहीं की तो चक्का जाम होगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी। धरने को संबोधित करते हुए राफ्टिंग एसोसिएशन के प्रधान श्याम चंद अत्री ने कहा कि राफ्टिंग के बंद होने से 10 हजार लोग बेरोजगार हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले 2 साल कोरोना से रोजगार बंद रहा और अब जब पर्यटन सीजन खुल गया है तो सरकार की अनदेखी से युवा बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे इस विषय में कई बार शिक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं लेकिन सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है जबकि जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि या तो सरकार उन्हें कोई अन्य रोजगार दे या फिर उन द्वारा स्वयं तैयार किया हुआ रोजगार न छीने। उन्होंने कहा कि 2 दिनों के अंदर यदि राफ्टिंग शुरू नहीं हुई तो मजबूरन राफ्टिंग एसोसिएशन को चक्का जाम करना होगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व विभाग को औपचारिकता पूरी करनी चाहिए और उनका कार्य बहाल करना चाहिए लेकिन विभाग की लेटलतीफी के कारण हजारों युवा बेरोजगार हुए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News