हमीरपुर में किया गया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, खिलाड़ियों को दिए गए नकद इनाम

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 03:28 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : हमीरपुर के सिथेटिंक ट्रेक अणु में युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर के सौजन्य से लंबी एवं मध्यम दूरी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें एथलेक्टिस खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर राष्ट्रीय कोच ठाकुर भूपिन्द्र सिंह ने विजेता खिलाडियों को इनाम बांटे। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी रूप सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे। एक दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले विजेता खिलाड़ी शिवाली को छह हजार रुपए नकद इनाम दिया गया जबकि दूसरे स्थान पर विजेता रहने वाले खिलाडी इशा को पांच हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को चार हजार रुपए का इनाम दिया गया।
PunjabKesari

जिला खेल अधिकारी रूप सिंह ठाकुर ने कहा कि खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए हर साल प्रतियोगिताएं करवाई जाती है और इससे खिलाडियों को आगे बढने के लिए मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों के लिए निंरतर प्रयासरत है जिसके तहत ही यह प्रयास किया गया है। मुख्यातिथि राष्ट्रीय कोच भूपिन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से हिमाचल के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बढ़िया प्रदर्शन किया है और प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले राज्य स्तरीय पर अपना प्रदर्शन करेंगे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Related News