Himachal: शिमला में पंजाब के 2 सगे भाई चिट्टे के साथ गिरफ्तार, बाइक पर सवार थे आरोपी
punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2024 - 06:58 PM (IST)
शिमला (संतोष): पंजाब से शिमला की ओर आ रहे 2 सगे भाइयों को शिमला पुलिस ने चिट्टे के साथ धर दबोचा है। स्पैशल सैल की टीम ने यह कार्रवाई शिमला-सोलन हाईवे-5 पर शोघी में अमल में लाई और यहां पुलिस की टीम ने बाइक पर आए दोनों सगे भाईयों को चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 12.280 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज हुए मामले के अनुसार एसआईयू शिमला की एक टीम गश्त पर निकली हुई थी और जब यह टीम एनएच-5 पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी शोघी के नीचे गश्त पर यातायात चैकिंग कर रही थी तो इसी दौरान यहां एक बाइक (पीबी 65एबी-7156) आई। इस पर दविंद्र सिंह (28) और मंदीप सिंह (34) पुत्र करनैल सिंह निवासी गांव वासी शेखा डाकघर कराला जिला मोहाली पंजाब सवार थे। पुलिस ने इन्हें जांच के लिए रोका और तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12.280 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस जांच कर रही है कि यह दोनों यहां चिट्टा सप्लाई करने आए थे या फिर घूमने-फिरने। पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और इनके लिंक भी खंगाले जा रहे है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here