एक हजार के नोटों का पर्स, पुलिस भी रह गई हैरान

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 12:02 PM (IST)

मंडी : कोरोना के खौफ के बीच मंडी के सुंदरनगर में रविवार सुबह 1000 रुपए के नोटो का पर्स सड़क पर होने की सूचना पुलिस को मिली। सुंदरनगर थाना के जांच अधिकारी संजीव सकलानी ने मौके पर आकर हालात का जायजा लिया और सड़क पर गिरे नोटों के पर्स को कब्जे में ले लिया। 

जानकारी के अनुसार जिला मंडी के सुंदरनगर के भोजपुर बाजार में कृष्णा स्वीट्स के बाहर स्थानीय लोगों ने सड़क पर 1000 हजार रुपए के नोट गिरे होने की सूचना पुलिस को दी। कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच असुरक्षा की भावना को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। वहीं इस मामले पर जब पुलिसकर्मियों द्वारा स्थिति का जायजा लिया गया तो पाया गया कि मौके पर 1000 रुपए के नोट की शक्ल में बना पर्स बरामद किया गया। पुलिसने एतिहात के तौर पर सैनिटाइजर व गल्बस की सहायता से मौके से मिले पर्स को अपने कब्जे में लिया और आगामी जांच के लिए पुलिस थाना ले आई। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कर दी और कहा कि पुलिस को 1000 रुपए के नोट गिरे हुए मिलने की सूचना प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मौके पर जाकर पर्स को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News