हिमाचल से घूम कर घर लौट रहे पंजाब के युवक की हुई मौत, बैरियर से टकराई बाइक

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 01:44 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। पर्यटन नगरी मनाली की खूबसूरत वादियों से रोमांचक सफर पूरा कर घर लौट रहे जालंधर के एक नौजवान के लिए सफर का यह आखिरी पड़ाव साबित हुआ। खुशी की यह यात्रा उस वक्त मातम में बदल गई, जब बिलासपुर के कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

आखिरी सफर की रफ्तार

पुलिस सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है। जालंधर के शाहकोट तहसील, परजैनकलां गाँव का निवासी 27 वर्षीय साहिल दीप सिंह अपने दोस्त के साथ 7 नवंबर को मनाली घूमने गया था। दोनों दोस्त अलग-अलग बाइक पर थे और वापसी में मनाली-कीरतपुर फोरलेन से गुजर रहे थे।

ऋषिकेश के समीप, साहिल दीप की ओवरस्पीड बाइक नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से जोरदार ढंग से टकरा गई। टक्कर की भीषणता का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि अनियंत्रित बाइक अपनी लेन को पार करती हुई दूसरी लेन में जा पहुँची। इस भयावह टक्कर ने साहिल दीप की जान ले ली और वह घटना स्थल पर ही दम तोड़ गया।

पुलिस की पुष्टि

बिलासपुर के डीएसपी मदन धीमान ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शुरुआती जाँच में यह स्पष्ट हुआ है कि मृतक युवक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था। पुलिस इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे की गहराई से जाँच कर रही है।

एक रोमांचक छुट्टी का ऐसा दुखद अंत, सड़क सुरक्षा के नियमों और ओवरस्पीडिंग के खतरों की ओर एक गंभीर चेतावनी देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M