चिंतपूर्णी बाजार में दुकानदार से भिड़े पंजाब के युवक, पुलिस ने किया चालान

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 11:08 AM (IST)

ऊना। सावन अष्टमी मेले के पांचवें दिन शुक्रवार को 16,104 श्रद्धालुओं ने चिंतपूर्णी में उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं, चिंतपूर्णी बाजार में दुकानदार से पंजाब के युवकों की झड़प हो गई। युवक दुकानदार से दाढ़ी बनवा रहे थे, तो किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। मामला फिर झड़प में बदल गया। युवकों ने हथियार दिखाकर दुकानदार को डराने की कोशिश भी की। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पंजाब के चार युवकों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें- राहत: मैक्लोडगंज से डलहौजी के लिए बनेगा धौलाधार एक्सप्रेस-वे, 45 किलोमीटर घटेगी दूरी

युवकों द्वारा माफी मांगने पर पुलिस ने चारों का 1000 रुपये का चालान किया और सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। शुक्रवार दोपहर को लुधियाना से आए एक बुजुर्ग श्रद्धालु को मिर्गी का दौरा पड़ गया। बुजुर्ग को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल ले गए और इलाज करवाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News