पंजाब के मुख्यमंत्री ने ज्वाला मां का आशीर्वाद प्राप्त किया
punjabkesari.in Sunday, Dec 05, 2021 - 12:15 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा) : पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी रविवार सुबह विश्वविख्यात ज्वालामुखी मन्दिर पहुंचे। इस दौरान सीएम अपने परिवार सहित पहुंचे हुए हैं। मंदिर के पुजारियों ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को मां ज्वालामुखी व विधिवत पूजा-अर्चना करवाई गई। सीएम चन्नी की मां ज्वालामुखी के प्रति गहरी आस्था है। चरनजीत सिंह चन्नी ने पहली बार माता ज्वालामुखी के दर्शन किए। माता ज्वालामुखी मन्दिर पहुंचने पर ज्वालामुखी पूर्व विधायक संजय रत्न ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया। यही नहीं इस दौरान पंजाब से आए श्रद्धालुओं ने उनके साथ सेल्फी भी ली। पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पंजाब चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मन्दिर में आकर वह दिल से बहुत खुश है, बीते दिवस उन्होंने परिवार सहित बगलामुखी में दर्शन किये वहीं रविवार सुबह माता ज्वालामुखी के दर्शन किये। मन्दिर के पुजारी धर्मेंद्र शर्मा एवं एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने ज्वालामुखी मन्दिर में विधिवत पूजा करवाकर माता की चुनरी एवं माता का स्वरूप भेंट किया। इस दौरान पूर्व विधायक संजय रत्न, एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर, डीएसपी कांगड़ा सुनील राणा, नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव गोस्वामी, पार्षद मनु माल्टा इत्यादि मौजूद रहे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये ने सीमित दायरे में कारोबार किया

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामले घटकर 1,25,076 हुए

Mata Vaishno Devi- नई दिल्ली से वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें