सुंदरनगर में 11 बूथों पर चला पल्स पोलियो अभियान, इतने हजार बच्चों ने गटकी ‘दो बूंद जिंदगी की’

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 08:05 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पल्स पोलियो अभियान के दौरान रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने सुंदरनगर शहर के अंतर्गत 1686 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई।  हालांकि उपमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़े विभाग के पास पहुंचने अभी बाकी हैं। विभाग द्वारा सुंदरनगर शहर में कुल 11 बूथ स्थापित किए गए थे। इनमें शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई।
PunjabKesari, Pulse Polio Campaign Image

सुंदरनगर शहर में ग्रामीण क्षेत्रों के आंकड़ों को छोड़कर 1686 बच्चों को पोलिया की खुराक पिलाई गई है। इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग सुंदरनगर ब्लॉक के एसएमओ चमन ठाकुर ने अपनी टीम सहित क्षेत्र के पल्स पोलियो बूथों का निरिक्षण भी किया। स्वास्थ्य परिवेक्षक सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को लेकर रविवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के अभिवावकों में खासा उत्साह देखा गया।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सुंदरनगर शहर में कुल 11 बूथ स्थापित किए गए थे। इन बूथों पर शून्य से पांच वर्ष के 1686 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई है। जो बच्चे पोलियो रोधी दवा पीने से वंचित रह गए हैं, उन्हें सोमवार से 2 दिन के सर्वे के तहत घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सुंदरनगर शहर में कुल 54 कर्मचारियों की तैनाती की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News