Hamirpur: सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को लाभान्वित करें
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 04:05 PM (IST)

भोरंज। एसडीएम शशिपाल शर्मा ने विभिन्न विभागों के उपमंडल स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का फील्ड में व्यापक प्रचार-प्रसार करें और पात्र लोगों को लाभान्वित करें। बुधवार को यहां मिनी सचिवालय में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज और अन्य विभागों के माध्यम से कई ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जोकि सीधे तौर पर आम लोगों के कल्याण एवं उत्थान से जुड़ी हुई हैं। लेकिन, अक्सर जागरुकता के अभाव में कई पात्र एवं जरुरतमंद लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं। इसलिए, सभी विभागों के अधिकारी फील्ड में सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें। इसमें प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया के अलावा पंचायत जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा होर्डिंग्स इत्यादि के माध्यम से भी लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत करवाया जा सकता है।
एसडीएम ने कहा कि अगर किसी योजना के संभावित लाभार्थी को आवेदन करने में कोई दिक्कत आ रही हो तो अधिकारियों और कर्मचारियों को ऐसे लोगों का सही मार्गदर्शन करना चाहिए, ताकि वे उस योजना का लाभ उठा सकें। बैठक में एसडीएम ने विभिन्न विभागों की फ्लैगशिप योजनाओं की ताजा रिपोर्ट भी ली तथा संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। इस अवसर पर बीडीओ कुलवंत सिंह, तहसील कल्याण अधिकारी बलदेव चंदेल, सीडीपीओ कार्यालय के सांख्यिकी सहायक सुनील कुमार और अन्य अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।