कुल्लू जिले में भूस्खलन के बाद मार्ग बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 27, 2022 - 10:07 AM (IST)

शिमला, 27 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भूस्खलन के बाद एक सड़क बंद हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि मनाली तहसील में नेहरू कुंड के पास मंगलवार रात भूस्खलन हुआ।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब तक सड़क से पत्थर नहीं हटाये जाते, तब तक पलचन के रास्ते यातायात को परिवर्तित कर दिया गया है।

विभाग ने कहा कि कुल्लू जिला प्रशासन ने मलबा हटाकर मार्ग खुलवाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सूचित कर दिया है।

बीआरओ ने बुधवार सुबह अपना काम शुरू कर दिया और जल्द ही सड़क से मलबा हटा दिया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News