हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में कर रहा है केरल से प्रतिस्पर्धा, दिल्ली कहीं नही ठहरती: भाजपा

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 08:25 PM (IST)

शिमला, 17 मई (भाषा) भाजपा ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में बस केरल से प्रतिस्पर्धा में है और दिल्ली इसमें कहीं नहीं ठहरती है।

प्रदेश मुख्य भाजपा प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस बयान के जवाब में यह बात कही कि इस पर्वतीय राज्य में शिक्षा व्यवस्था बहुत बुरी स्थिति में है।

सिसोदिया के आरोप को खारिज करते शर्मा ने दावा किया कि इस पर्वतीय राज्य में साक्षरता दर 96 प्रतिशत से अधिक है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मनीष सिसोदिया से पूछना चाहेंगे कि दिल्ली शिक्षा के क्षेत्र में कहां है।’’
उन्होंने स्वयं ही जवाब दिया, ‘‘ दिल्ली हिमाचल प्रदेश से बहुत पीछे है।’’
शर्मा ने सिसोदिया के दावे को ‘झूठा एवं बेबुनियाद’ करार दिया एवं कहा कि हिमाचल प्रदेश में छह लाख छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं एवं 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘हिमाचल एवं दिल्ली की तुलना नहीं की जा सकती क्येांकि इस पर्वतीय राज्य की भिन्न भौगोलिक दशा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News