हिमाचल प्रदेश में शैक्षिक संस्थान मध्य अप्रैल तक बंद रहेंगे

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 09:41 PM (IST)

शिमला, एक अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते नये मामलों को देखते हुये राज्य के शैक्षिक संस्थान 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे ।

राज्य सरकार ने इससे पहले 27 मार्च से चार अप्रैल तक स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षिक संस्थानों को बंद रखने की घोषणा की थी । ठाकुर ने कुल्लू में संवाददाताओं से कहा कि लेकिन अब इस बंद को बढ़ा कर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से लगने वाले हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों - उना, कांगड़ा और सोलन - में इन दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ।

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 3221 उपचराधीन मरीज हैं । प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 64,014 हो गयी है और 1,039 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News