हिमाचल प्रदेश के सोलन में भूस्खलन के बाद शिमला-चंडीगढ़ राजमार्ग अवरूद्ध

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:51 PM (IST)

शिमला, 28 सितंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भूस्खलन होने के कारण शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर आवागमन अवरूद्ध हो गया है।

पुलिस ने बताया कि वकनाघाट में भूस्खलन के कारण कई चट्टानें सड़क पर आ गयीं और मंगलवार सुबह तक सड़क खुलने की कोई संभावना नहीं है ।

पुलिस ने असुविधा से बचने के लिए लोगों को कुफरी-कंडाघाट, जंगा के जरिए मेहिल-कंडाघाट और टूटू से कुनिहार तक वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है ।

उन्होंने बताया कि रामपुर, रोहरू, कोटखाई और चोपल से आने वाले लोग नेरीपुल और गिरिपुल के जरिए चाइला से सोलन मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News