हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के चार नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 1,176 हुई

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 08:23 PM (IST)

शिमला,11 जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के चार नये मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 1,176 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आर डी धीमन के मुताबिक कांगड़ा में तीन और हमीरपुर में एक नया मामला सामने आया है।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस महामारी से अब तक 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 875 मरीज संक्रमण मुक्त हो गये हैं। राज्य में कुल इलाजरत मामलों की संख्या अभी 276 है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Related News