हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने राज्य में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट को सील करने के आदेश दिए

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 10:03 PM (IST)

शिमला, नौ अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश की सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों (हॉटस्पॉट) को बृहस्पतिवार को सील करने के आदेश दिए। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अगले आदेश तक ऐसे इलाकों को सील करने के आदेश दिए हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि मुख्मयंत्री जयराम ठाकुर ने निर्देश दिए कि हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी और लोगों को ‘‘होम डिलीवरी’’ व्यवस्था के माध्यम से आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जाएगी।


उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट कांगड़ा, चम्बा, सिरमौर, सोलन और उना जिलों में स्थित हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों और पुलिस तथा चिकित्सा अधिकारियों से बात करते हुए ठाकुर ने उनसे कहा कि हॉटस्पॉट सील किए जाएं क्योंकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकना जरूरी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News