हिमाचल के हमीरपुर में घर-घर पहुंचाया जा रहा दैनिक जरूरत का सामान

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 05:20 PM (IST)

हमीरपुर, 28 मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर नगर में लोगों को दैनिक जरूरत का सामान घर-घर पहुंचाने के कार्यक्रम को जिले के अन्य शहरी और निकाय क्षेत्रों तक विस्तारित किया जाएगा।
कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण आम लोगों को दैनिक जरूरत की वस्तुएं मिलने में दिक्कत आ रही है।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि पड़ोसी राज्य पंजाब से जिले में फल, सब्जियों और दूध की आपूर्ति शुरू हो गई है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को हमीरपुर जिले में करीब 250 क्विंटल फल और सब्जियां और नादौन में 105 क्विंटल जरूरी सामान पहुंचा।

अधिकारियों ने शुक्रवार से ही हमीरपुर शहर में घर-घर जरूरी सामान पहुंचाना शुरू कर दिया। हिमाचल प्रदेश में गत 24 मार्च से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू है।

मीणा ने कहा कि घर-घर दैनिक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए हमीरपुर शहर में रहने वाले परिवारों का विवरण और फोन नंबर एकत्र किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अब एक दिन पहले से ही प्रत्येक परिवार की जरूरतों की जानकारी लेकर घर-घर तक सामान पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

दैनिक जरूरत का सामान अब जिले के अन्य निकाय और शहरी क्षेत्रों में भी घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News