पेयजल न मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, भोटा कार्यालय में किया धरना-प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 24, 2019 - 09:49 PM (IST)

भोटा: अगर विभाग बरसात में भी लोगों को पेयजल मुहैया न करवाए तो लोगों को सरकार व विभाग के प्रति गुस्सा आना स्वाभाविक ही है। ऐसा ही मामला बुधवार को सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य उपमंडल भोटा के कार्यालय में देखने को मिला, जहां पाहलू पंचायत के बैरी गांव की महिलाओं ने सरकार व विभाग के खिलाफ उनके गांव में पिछले 7-8 दिनों से पानी न आने पर जोरदार नारेबाजी की और धरना दिया। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में लगभग 40 घर हैं। यहां पिछले 7-8 दिनों से पूर्णरूप से पानी की सप्लाई ठप्प है।

पानी छोडऩे वाला भी करता है पक्षपात

कई बार विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बारे शिकायत की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुर्अ। पानी छोडऩे वाला भी पक्षपात का रवैया अपनाता है। अब मजबूर होकर ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ा है। अगर फिर भी विभाग ने कार्रवाई नहीं की तो शुक्कर खड्ड में हाईवे पर जाम लगाने के लिए ग्रामीणों को मजबूर होना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News