Property Tax से MC को हुई 3 करोड़ की आमदनी

Sunday, Apr 21, 2019 - 02:52 PM (IST)

 

शिमला (वंदना): प्रॉपर्टी टैक्स से नगर निगम को 3 करोड़ रुपए की आमदनी हो गई है। अब तक शहर के 8 हजार उपभोक्ताओं ने संपत्ति कर बिल का भुगतान कर दिया है। खास बात यह है कि 30 फीसदी उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन बिलिंग सिस्टम के तहत ऑनलाइन बिल जमा करवाया है। एम.सी. ने उपभोक्ताओं को घर बैठे ही ऑनलाइन बिलिंग जैनरेट करने व भुगतान करने की सुविधा प्रदान कर दी है। इसके तहत लोगों को बिल लेने के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। 

निगम प्रशासन का दावा है कि इस बार प्रापर्टी टैक्स बिल जमा करवाने के लिए उपभोक्ता गंभीर दिख रहे हैं। इसी के चलते अप्रैल महीने में ही नगर निगम 3 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर गया है जबकि गत वर्षों की अपेक्षा में निगम 2 से 3 महीनों में ही 3 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाया है लेकिन इस बार लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को लेकर जागरूक हो गए हैं। प्रशासन का कहना है कि 30 अप्रैल तक उपभोक्ताओं को 10 प्रतिशत की विशेष छूट भी प्रदान की जा रही है, ऐसे में लोग विशेष छूट का लाभ भी उठा रहे हैं।

Ekta