नोटबंदी के बाद प्रॉपर्टी डीलरों का धंधा हुआ मंदा, पड़ गए लाले

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 02:31 PM (IST)

हमीरपुर: नोटबंदी के बाद सबसे ज्यादा असर प्रॉपर्टी डीलरों पर पड़ा है। जिसके चलते उनका 90 प्रतिशत धंधा बंद हो गया है। हमीरपुर तहसील में 8 नवम्बर के बाद जबसे 500 व 1000 रुपए के नोट बंद हुए हैं। सिर्फ एक दर्जन रजिस्ट्रियां गत 12 दिनों में हुई हैं। जो यह रजिस्ट्रियां हुई हैं वह भी 15 से 20 हजार रुपए तक की ही हुई हैं। जबकि 8 नवम्बर से पहले हर रोज हमीरपुर तहसील में 6 से 8 रजिस्ट्रियां होती थीं और यह लाखों रुपए में होती थीं, वहीं अब 8 नवम्बर के बाद जो एक दर्जन रजिस्ट्रियां हुई हैं उनमें एक रजिस्ट्री एक मरले की हुई है जिसके भी 10 से 12 हजार रुपए की अदायगी भूमि मालिक को हुई है, वहीं एक अन्य रजिस्ट्री एक लाख की हुई है लेकिन इससे भूमि मालिक को धनराशि नहीं दी गई है जबकि भूमि मालिक को तहसीलदार के समक्ष एक शपथ पत्र दिया है कि एक माह बाद राशि प्रदान कर दी जाएगी। 


उल्लेखनीय है कि हमीरपुर तहसील के अंतर्गत करीब 50 से 60 प्रॉपर्टी डीलर वर्तमान समय में भूमि खरीद-फरोख्त का धंधा कर रहे हैं, जोकि हर रोज करोड़ों रुपए के भू-सौदे करते हैं लेकिन नोट बंदी के बाद अब उक्त सभी प्रॉपर्टी डीलरों का भी धंधा बंद हो गया है, वहीं हमीरपुर शहर में भू-सौदों में अच्छी कमाई है। जिसके चलते प्रॉपर्टी डीलर यहां पर काफी सक्रिय हैं। उधर, अब जिला में लोग भू-सौदों से भी घबरा रहे हैं क्योंकि नोटबंदी के बाद पर्याप्त माता में नए नोट नहीं मिलने से भूमि मालिक जमीनी सौदे नहीं कर रहे हैं। यानी अगले 1-2 महीनों में हमीरपुर शहर में भी आॢथक स्थिति से 2-4 होना पड़ेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News