हिमाचल के 14 नायब तहसीलदारों को पदोन्नति का तोहफा, जानिए कौन कहां देगा सेवाएं

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 07:27 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिमाचल सरकार ने प्रदेश के 14 नायब तहसीलदारों को पदोन्नति का तोहफा देकर उन्हें तहसीलदार के पदों पर तैनाती दी है। चम्बा जिला के एलओए चमेरा प्रोजैक्ट स्थित करैण में कार्यरत नायब तहसीलदार प्रकाश चंद अब चुराह स्थित तीसा में तहसीलदार के पद पर सेवाएं देंगे। इसके अलावा शिमला की सब तहसील जांगला में कार्यरत हेम चंद कश्यप सिरमौर के कामरु में, चम्बा के भरमौर में कार्यरत बाल कृष्ण चम्बा के सलूणी में, कांगड़ा जिला के कांगड़ा में कार्यरत अपूर्व शर्मा अब तहसीलदार धर्मशाला, चम्बा के पांगी में कार्यरत प्रवीण शर्मा पांगी में, कांगड़ा के टैम्पल ऑफिसर चामुंडा जी में कार्यरत सुमन धीमान अब कांगड़ा के खुंडैन में सेवाए देंगे।

वहीं ऊना जिला के मैहतपुर में कार्यरत राजिंद्र सिंह शिमला के कुपवी में, शिमला के कोटखाई में कार्यरत विपिन वर्मा अब कांगड़ा के नूरपुर में, सोलन के कंडाघाट में कार्यरत विनोद कुमार किन्नौर के मुरांग में, किन्नौर जिला के टापरी में कार्यरत प्रेम सरिता किन्नौर के निचार स्थित भावानगर, बिलासपुर के सदर बिलासपुर में कार्यरत हरि सिंह कांगड़ा के नगरोटा बगवां में, लाहौल-स्पीति के उदयपुर में कार्यरत नरेंद्र कुमार अब मंडी जिला के धर्मपुर में, मंडी जिला के चच्योट में कार्यरत कृष्ण कुमार अब हमीरपुर जिला के धटवाल स्थित बिझड़ी व हमीरपुर जिला के नादौन में कार्यरत मनोहर लाल अब हमीरपुर के नादौन में ही तहसीलदार के पद पर सेवाएं देंगे। अंडर सैक्रेटरी (राजस्व) मिलाप चंद ने 14 नायब तहसीलदारों को पदोन्नत करने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News