इस माह से बद्दी में शुरू होगा स्पूतनिक-वी वैक्सीन का उत्पादन

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 11:34 AM (IST)

बद्दी : कोरोना वायरस के लिए कारगर मानी जाने वालीरूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी का इसी माह से बद्दी में उत्पादन शुरू हो जाएगा। वैक्सीन का उत्पादन बद्दी की पैनेशिया बायोटेक की इकाई में होगा। शनिवार को राज्य दवा लाइसेंसिंग प्राधिकरण ने पैनेशिया बायोटेक को स्पूतनिक-वी के निर्माण के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। काबिलेजिक्र है कि पैनेशिया बायोटेक द्वारा वैक्सीन निर्माण के लिए जून माह में आवेदन दाखिल किया गया था, जिसके उपरांत केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य के औषधि नियंत्रण प्रशासन के अधिकारियों ने पैनेशिया बायोटेक की बद्दी इकाई का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया था। 

इसी कड़ी में शनिवार को कंपनी को वैक्सीन निर्माण की अनुमति दे दी गई है। मौजूदा समय में पैनेशिया बायोटेक हिमाचल की एक मात्र फार्मा कंपनी है, जो कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन करेगी। डिप्टी ड्रग कंट्रोलर एवं लाइसेंसिंग अथॉरिटी मनीष कपूर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पैनेशिया बायोटेक के मल्लपुर (बद्दी) स्थित यूनिट में स्पूतनिक-वी वैक्सीन के निर्माण के लिए अनुमति दे दी गई है। स्टेट ड्रग कंट्रोलर नवनीत मारवाह ने बताया कि पैनेशिया बायोटेक इसी माह वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर देगी। पैनेशिया बायोटेक हिमाचल की एक मात्र फार्मा कंपनी है, जो कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News