SIB ने 4 वर्ष बाद लुधियाना से दबोचा उद्घोषित अपराधी, जानिए क्यों था फरार

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 04:52 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा ने सड़क दुर्घटना के एक उद्घोषित अपराधी को 4 वर्ष बाद लुधियाना से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 8 नवम्बर, 2014 को लुधियाना के एक निजी स्कूल के 42 विद्यार्थी और 10 अध्यापक माता श्रीनयनादेवी के दर्शन करने के लिए एक बस से आए थे। संबंधित बस को स्कूल प्रबंधन ने एक निजी टूर एंड ट्रैवल कंपनी से किराए पर लिया था तथा इस बस को परमजीत सिंह चला रहा था। यह बस विद्यार्थियों व अध्यापकों को लेकर करीब डेढ़ बजे घवांडल पहुंची तथा साढ़े 4 बजे माता के दर्शन करने के बाद सभी विद्यार्थी व अध्यापक वापस घवांडल पहुंचे तथा कुछ विद्यार्थी बस में बैठ गए थे जबकि कुछ बैठ रहे थे।

स्कूल की अध्यापिका मीरा रानी के मुताबिक जब वह बस में बैठने लगी तो बस चालक ने कहा कि बस की ब्रेक नहीं लग रही है जिस पर वह नीचे उतर गई तथा बस आगे चल पड़ी। मीरा रानी के मुताबिक कुछ दूरी पर एक लड़की व एक लड़के ने चलती बस से छलांग लगा दी तथा लड़की बस के पिछले टायर के नीचे आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घवांडल ले जाया गया। डाॅक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत आनंदपुर साहिब अस्पताल के लिए रैफर कर दिया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मीरा रानी के मुताबिक यह दुर्घटना परमजीत सिंह की लापरवाही कारण हुई है।

थाना कोटकहलूर पुलिस ने मीरा रानी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया तथा मामला अदालत में पेश किया। न्यायालय द्वारा बार-बार सम्मन व वारंट जारी किए जाने के बाद भी आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हुआ, जिस पर अदालत ने उसे 6 सितम्बर, 2017 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया तथा उसकी तलाश का जिम्मा पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा को सौंपा गया। पुलिस की विशेष अन्वेशण शाखा टीम द्वारा उसकी तलाश में हरियाणा, चंडीगढ़, लुधियाना, रोपड़, कीरतपुर, आनंदपुर साहिब, चमकौर साहिब व मोगा आदि में दबिश दी जाती रही लेकिन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया।

पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा की टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी मायापुरी-लुधियाना में है, जिस पर पुलिस की विशेष अन्वेषण शाखा टीम के प्रभारी दौलत राम ने राकेश कुमार व रविंद्र कुमार के साथ मायापुरी में दबिश दी तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि आरोपी को आगामी कार्रवाई के लिए थाना कोट कहलूर पुलिस के हवाले कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News