हिमाचल में निजी बस अनियंत्रित होकर लुढ़की, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 11:34 AM (IST)
हिमाचल डेस्क। चंबा जिले के चुराह क्षेत्र में, बघेईगढ़ के पास नकरोड़-चांजू मार्ग पर एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त वाहन में किसी यात्री का न होना एक बड़ी राहत की खबर थी। मिली जानकारी के अनुसार, निजी बस के चालक ने उसे स्टार्ट किया और किसी काम से बाहर आ गया। इसी दौरान बस अपने आप चलने लगी और अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई।
गनीमत सिर्फ इतनी रही कि बस के भीतर कोई भी सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा जान-माल का नुकसान होते-होते टल गया। इस घटना ने एक बार फिर पहाड़ों पर वाहनों को पार्क करने और सुरक्षा नियमों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता पर बल दिया है। दुर्घटना के सही कारणों की जाँच की जा रही है।

