Shimla: सवारियों की जान जोखिम में डाल रहे प्राइवेट बस ऑप्रेटर्ज,छत पर बिठाकर ले जा रहे सवारियां
punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2025 - 04:26 PM (IST)

शिमला (राजेश): प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग जहां बसों में सवारियों को बिठाने के नियमों के लिए सख्त है और सड़क सुरक्षा पर आए दिन जागरूक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। वहीं दूसरी ओर जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में निजी बस ऑप्रेटर्ज नियमों का उल्लंघन कर यात्रियों की जान जोखिम डाल कर सवारियों को छत पर बिठा रहे हैं। शिमला जिले के चौपाल में प्राइवेट बस ऑप्रेटर लोगों की जान जोखिम में डाल कर बस चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है। बस के भीतर सवारियां पूरी तरह भरने के बाद छतों पर लोगों को यात्रा करवाई जा रही है।
यह सब मोटा मुनाफा कूटने के लिए किया जा रहा है। यह चौपाल के उपमंडल कुपवी का बताया जा रहा है। वीडियो में धारचंदना से कुपवी जा रही प्राइवेट बस की छत पर भी काफी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं। यह सीधे-सीधे यातायात नियमों का उल्लंघन है। खतरनाक पहाड़ो को काटकर बनाई गई सड़कों पर इस तरह की लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। बताया जा रहा है कि इस रूट पर अक्सर लोग बसों की छतों पर सफर करने को मजबूर हैं लेकिन प्रदेश सरकार और विभाग बेखबर है।
वहीं यह वायरल वीडियो पर परिवहन विभाग तक भी पहुंची है। आरटीओ शिमला अनिल शर्मा का कहना है कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले बस ऑप्रेटरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ दिन पहले भी उन्होंने अप्पर शिमला के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बसों में ओवरलोडिंग चैक की थी। वहीं टीमें भी निरीक्षण को भेजी गई हैं।