पंचरुखी में समयसारिणी को लेकर उलझे निजी बस चालक

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 03:15 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): सुबह के समय 2 निजी बस चालक समयसारिणी को लेकर पंचरुखी बाजार के मुख्य चौक पर आपस में उलझ गए। बस में बैठे यात्री दलीप सिंह निवासी चढिय़ार के अनुसार आगे चल रही निजी बस का चालक करोड़ी गांव से ही बस को पास नहीं दे रहा था। अगर वह बस स्टॉप पर भी सवारी लेने के लिए रुक रहा था तो बस को सड़क के बीच खड़ी कर रहा था। जिस कारण पिछली बस को पास नहीं मिल रहा था। जब दोनों बसें पंचरुखी चौक पर पहुंची तो दोनों बस चालक आपस में उलझ गए। बस चालकों के बीच सड़क पर ही उलझने के कारण व रेलगाड़ी का समय होने के कारण रेल फाटक बंद हो गया। ऐसे में लगभग आधा घंटे जाम लगा रहा। जिस कारण स्कूली बच्चों, कर्मचारियों व अपने-अपने गंतव्य की ओर जाने वाले लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। थाना पंचरुखी के ए.एस.आई. हरवंश के अनुसार जब वह मौके पर पहुंचे तो जाम लगा था। जाम खुलवाया गया व दोनों चालकों को समझाया गया तथा बस चालकों का एक-एक हजार का चालान काटा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News