प्राथमिक शिक्षक संघ ने काले बिल्ले लगाकर किया मौन प्रदर्शन, दी यह Warning

punjabkesari.in Tuesday, Mar 05, 2019 - 03:41 PM (IST)

इंदौरा (अजीज ): मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खण्ड इंदौरा ने काले बिल्ले लगाकर मौन प्रदर्शन किया। इस बारे संघ ने खण्ड प्रधान अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में तहसीलदार इंदौरा ज्ञानचंद भारद्वाज के माध्यम से प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन सौंपते हुए सरकार को कल की मंत्रिमंडल बैठक तक का अल्टीमेटम दिया है। जिसमें संघ ने कहा है कि संघ प्राथमिक सहायक अध्यापकों के हितों के लिए पिछले 10 माह से निरंतर सरकार व शिक्षा विभाग से माँग उठाता रहा है, लेकिन सरकार इन्हें नियमित जे.बी.टी. की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने हेतु अधिसूचना जारी नहीं कर रही, जबकि कुछ वर्गों के लिए दो वर्ष पूर्व ही सरकार ने ऐसी व्यवस्था कर दी है। संघ ने उक्त सहायकों को सबसे अधिक शोषित वर्ग माना है।

प्रधान ने कहा कि सरकार उनकी न्यायोचित मां गो को न मानकर उनसे अन्याय कर रही है। संघ प्रधान ने दो- टूक कहा कि संघ हर तरह के टकराव के लिए तैयार है और यदि कल निर्णय न लिया गया तो वे न केवल अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाएंगे, बल्कि जरूरत पड़ने पर आमरण अनशन भी करेंगे। जिसका उत्तरदायित्व सरकार का होगा। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ खण्ड इंदौरा के प्रधान अनिल भारद्वाज, महासचिव राजिंद्र गुलेरिया,कोषाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, प्राथमिक सहायक शिक्षक संघ के प्रधान यश चौहान, जिला मुख्य सलाहकार ओंकार जरियाल, जिला संगठन सचिव मनोहर राणा, करनैल सिंह सहित संघ के इ़अन्य महिला - पुरुष सदस्य उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News