''प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए रणनीति तैयार''

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 09:37 AM (IST)

 

पालमपुर : पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी ने कहा कि प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार की गई है तथा अब तक के पुलिस ने सबसे अधिक मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए हंै वहीं सबसे अधिक गिरफ्तारियां भी की हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के साथ नशे के विरुद्ध ज्वाइंट ऑप्रेशन के अभी तक सार्थक परिणाम सामने आए हैं तथा भविष्य में भी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर बड़े स्तर पर कार्रवाई जारी रहेगी।

पड़ोसी राज्यों के साथ कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सोलन, नाहन व बद्दी आदि में ज्वाइंट ऑप्रेरशन किए गए हैं, जिससे नशे के कारोबारियों में डर पैदा हुआ है। उन्होंने बताया कि अब तक 1100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है वही सवा 3 कविंटल  चरस तथा बड़ी मात्रा में हैरोइन पुलिस ने जब्त की है जो अब तक सर्वाधिक है। पुलिस महानिदेशक सीताराम मरडी में कहा कि पुलिस में मानव संसाधन की कमी का मामला सरकार के समक्ष रखा जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News