सुजानपुर के लोगों का इलाज अब टांडा या चंडीगढ़ नहीं हमीरपुर में हो रहा: धूमल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2019 - 12:50 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने यू.पी.ए. की कांग्रेस सरकार और मोदी की एन.डी.ए. सरकार के बीच के फर्क को समझाते हुए कहा कि आज सुजानपुर के लोगों को इलाज के लिए चंडीगढ़ या टांडा नहीं जाना पड़ता है, उनका इलाज हमीरपुर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हमीरपुर को मैडीकल कॉलेज दिया और प्रदेश की जयराम ठाकुर की सरकार ने इसे एक वर्ष पहले शुरू करवाया, जिसके चलते हमीरपुर मैडीकल कॉलेज में 150 डॉक्टर कार्यरत हैं तथा लोगों को चंडीगढ़ व टांडा नहीं जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में हमीरपुर मैडीकल कालेज का शुभारंभ 5 वर्षों तक लटका रहा। 

उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो ऊना से रेललाइन हमीरपुर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि ऊना-हमीरपुर रेललाइन का सर्वे पूरा हो चुका है तथा इसके स्टेशन भी बन चुके हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए 2850 करोड़ रुपए भी स्वीकृत कर दिया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके कांग्रेस देश का अपमान कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल सुजानपुर विस क्षेत्र के जंगल-1 व 2, खैरी, थाती, सचूही व खनौली में बूथ की बैठकों को संबोधित कर रहे थे।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News