पत्र बम को लेकर बोले धूमल, कहा-हिमाचल में ठीक नहीं ऐसे रिवाज

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2019 - 07:59 PM (IST)

पांवटा साहिब (प्रेम वर्मा): हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि पत्र बम चलाने का रिवाज ही गलत है। अब सरकार के पास इस मामले के तथ्य आ गये हैं तो निश्चिततौर पर कोई कार्रवाई होगी। देहरादून से निजी कार्यक्रम से वापस हिमाचल लौटते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल का ऐसा राजनीतिक कल्चर नहीं है और यदि संगठन को पत्र बम कांड में संलिप्त लोगों का पता चल गया है तो पार्टी या सरकार को उसमें प्रभावी कार्यवाही करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह रिवायत ही गलत है। यदि किसी को सरकार और पार्टी से कोई शिकायत है तो वह संगठन व उचित स्तर पर बात कर सकता है।

कांग्रेस पार्टी में चुनाव नहीं, होता है नोमिनेशन

कांग्रेस पार्टी के संगठन की प्रदेश से लेकर ब्लॉक तक की कमेटियों को भंग करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अपना मामला है। कांग्रेस पार्टी में वैसे भी नोमिनेशन होता है चुनाव नहीं। सभी पार्टियों मे संगठन बदलाव के ऐसे निर्णय होते रहते हैं। इससे पहले पांवटा में भाजपा के विधायक सुखराम चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने धूमल का स्वागत किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News