पूर्व मंत्री के बेटे की शादी में पंहुचे धूमल, कांग्रेस पर किया प्रहार

punjabkesari.in Thursday, Dec 01, 2016 - 06:32 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने पूर्व मंत्री रमेश ध्वाला के बेटे राजीव की शादी में शामिल होने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक भेंट में कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश को कर्जे में डूबो कर रख दिया है। सरकार का अनचाहे खर्चों पर कोई नियंत्रण नहीं है, जिससे प्रदेश पर कर्जा बढ़ता ही जा रहा है।

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का कांग्रेसी वायदा झूठा साबित हुआ है। युवाओं को रोजगार देने के सभी वायदे खोखले व मात्र छलावा साबित हुए हैं। कर्मचारियों को पेंशन व वेतन देने के सरकार को लाले पड़े है और मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक करोड़ों की बिना बजट की घोषणाएं करके जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हंै। उन्होंने कहा कि सरकार चंद दिनों की मेहमान है। यहीं कारण है कि आए दिन सरकार नौकरियां देने व झूठी घोषणाएं करके जनता को गुमराह कर रही है ताकि लोगों का ध्यान बांटा जा सके। 

धूमल ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे कांग्रेस हड़बड़ा गई है। भाजपा द्वारा सौंपी जाने वाली चार्जशीट से प्रदेश की जनता कांग्रेस का असली चेहरा जान जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले नोटबंदी, बेनामी संपत्ति और अब सोने पर नियंत्रण के जो फैसले लिए हैं, वे सराहनीय हैं ताकि गरीब व आम आदमी को राहत मिल सके। इस मौके पर उनके साथ भाजपा नेता सतपाल सत्ती, रविंद्र सिंह रवि, रमेश ध्वाला, विक्रम ठाकुर, सुरेश भारद्वाज, विपिन परमार, प्रवीण शर्मा व उत्तम चौधरी सहित अन्य कई भाजपा नेता मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News