Kangra: आरएसएस पर उंगली उठाना कांग्रेस की मानसिक हार : त्रिलोक
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 06:08 PM (IST)
पालमपुर (भृगु): भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने आरएसएस के विरुद्ध मंत्री जगत सिंह नेगी की अभद्र टिप्पणी पर करारा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की राजनीति अब पूरी तरह दिशाहीन हो चुकी है। सरकार की विफलताओं का बोझ उठाए कांग्रेस नेता अब राष्ट्रसेवा में समर्पित संगठनों पर वार करके हताशा छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। त्रिलोक कपूर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा, सबसे अनुशासित और राष्ट्र निर्माण में सबसे विश्वसनीय संगठन है।
उन्होंने नेगी पर तीखा वार करते हुए कहा कि अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए आरएसएस पर उंगली उठाना कांग्रेस की मानसिक हार है। पहले हिमाचल की जनता को जवाब दें कि तीन साल में सरकार ने क्या किया। त्रिलोक कपूर ने चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा में समर्पित आरएसएस के खिलाफ झूठी, घृणास्पद और मर्यादाहीन भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेस को शब्दों की मर्यादा, राजनीति की गरिमा और जनता की भावनाओं का सम्मान सीखना चाहिए।

